प्रत्येक वर्ष 3 अक्टूबर को राष्ट्रीय बॉयफ्रेंड दिवस मनाया जाता है. यह दिवस आपके उन साथियों का सम्मानित करता है, जो आपके जीवन में निरंतर खुशियां एवं रोशनी बिखेरते रहते हैं, साथ ही अपने बॉयफ्रेंड को प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. यह दिवस यह जताने का अवसर है, कि वे आपके जीवन कितना महत्व रखते हैं, और आपके रिश्ते को कितना महत्व देते हैं. राष्ट्रीय बॉयफ्रेंड दिवस पर आइये जानते हैं इसकी सार्थकता, उपयोगित, इसके इतिहास एवं इससे जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स के बारे में...
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बॉय फ्रेंड दिवस?
यह दिवस रोमांटिक रिश्तों में बॉयफ्रेंड की भूमिका और उनके द्वारा दिए जाने वाले समर्थन, प्यार और मित्रता को पहचानने के लिए मनाया जाता है. रोजमर्रा की भागदौड़ में अक्सर लोग रिश्तों की सराहना करना भूल जाते हैं, इसलिए यह दिन अपने बॉयफ्रेंड को एहसास दिलाने का मौका देता है कि वे आपके लिए कितने खास हैं. इस दिवस की शुरुआत मुख्य रूप से ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #National Boyfriend Day हैशटैग के साथ हुई, और इसके बाद से लोगों ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में प्रशंसा पोस्ट करना शुरू किया.
राष्ट्रीय बॉयफ्रेंड दिवस का इतिहास
राष्ट्रीय बॉयफ्रेंड दिवस का कोई आधिकारिक या ऐतिहासिक स्रोत नहीं है. वस्तुतः दिवस सोशल मीडिया और इंटरनेट कल्चर से उत्पन्न हुआ है. बताया जाता है कि यह दिवस 2010 के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Twitter, Facebook और Instagram पर धीरे-धीरे लोकप्रिय हुआ, खासकर जब लोगों ने नेशनल गर्लफ्रेंड डे (जो हर वर्ष 1 अगस्त को मनाया जाता है) की तर्ज पर बॉयफ्रेंड के लिए भी इस दिवस विशेष की मांग शुरू की. यह कोई मान्यता प्राप्त सरकारी अवकाश या धार्मिक पर्व नहीं है, बल्कि एक पॉप-कल्चर ट्रेंड है जो भावनात्मक अभिव्यक्ति और रिश्तों के उत्सव के लिए मनाया जाता है.
ऐसे मनाएं राष्ट्रीय बॉय फ्रेंड दिवस
कुछ पल साथ समय बसाएं: अपने बॉयफ्रेंड के साथ गुणवत्तापूर्ण समय इन्वेस्ट करें. वक्त मिलने पर कोई विशेष एक्टिविटी की योजना बना सकते हैं.
उपहार दें: इस दिवस को यादगार बनाने के लिए अपने खास मित्र को कुछ उपहार देकर दिन को खास बनाएं, अलबत्ता उपहार वही दें, जो उनके व्यक्तित्व और रुचियों को दर्शाता हो.
इमोशनल संदेश भेजें: अगर आपका बॉयफ्रेंड कहीं दूर कार्यरत या व्यस्त है तो उसे अपने प्यार औऱ कृतज्ञता को दर्शाएं.
सोशल मीडिया पर शेयर: आप ‘#NationalBoyfriendDay #’ का उपयोग करके सोशल मीडिया पर अपने साथी के बारे में अपने दिल की बात पोस्ट कर सकते हैं.
रोमांटिक डिनर: आप किसी पसंदीदा रेस्टोरेंट में एक शानदार शाम सेलिब्रेट करने की योजना बना सकते हैं, अथवा घर पर ही कैंडल लाइट डिनर की योजना बना सकती हैं. उनकी पसंदीदा खाना बनाना या उसकी पसंदीदा डिश का लुत्फ़ उठाकर भी इस दिन को खास बना सकता है.











QuickLY