Baisakhi 2025: कब मनाई जाएगी बैसाखी 13 या 14 अप्रैल को ? जानें, मूल तिथि, शुभ मुहूर्त, सांस्कृतिक महत्व एवं सेलिब्रेशन इत्यादि!
भारत में हर प्रांत के कुछ विशिष्ठ पर्व होते हैं, जिसे वहां के लोग पूरे परंपरागत तरीके एवं धूमधाम के साथ मनाते हैं. वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाने वाला बैसाखी ऐसा ही एक पर्व है, जिसे पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, विभिन्न क्षेत्रों बोइशाख (प बंगाल), पुथंडु (तमिलनाडु) बीहू (उत्तराखंड), महाविष्णु संक्रांति (उड़ीसा) एवं उगादि (आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक) आदि के नाम से भी मनाया जाता है.