Ram Navami 2025 Sanskrit Quotes: सनातन धर्म में राम नवमी (Ram Navami) का विशेष महत्व है. मान्यता है कि चैत्र मास शुक्ल पक्ष की इसी नवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. इस दिन को हिदूं समुदाय के लोग राम नवमी के नाम से मनाते हैं. इस वर्ष 6 अप्रैल 2025, रविवार को राम नवमी मनाई जा रही है. इस दिन प्रभु श्रीराम (Bhagwan Ram) की उपासना की जाती है और भक्त व्रत रखकर श्रीराम के साथ-साथ माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि राम नवमी पर विधि-विधान से श्रीराम की पूजा करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. राम नवमी के इस पावन पर्व पर आइये अपने इष्ट-मित्रों एवं शुभचिंतकों को संस्कृत भाषा में शुभकामनाएं दे. निम्न लिखित कोट्स कालीदास रामायण के विभिन्न खंडों से उद्घृत है. यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025 Sanskrit Wishes: राम नवमी के इन संस्कृत Shlokas, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए अपनों से कहें ‘अस्तु शुभं रामनवमी’
कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥

नरो न लिप्यते पापैर्भुक्तिं मुक्तिं च विन्दति॥

विपक्षः पौलस्त्यो रणभुवि सहायाश्च कपयः।
तथाप्येको रामः सकलमवधीद्राक्षसकुलं
क्रियासिद्धिः सत्त्वे भवति महतां नोपकरणे॥

अतीयात्सागरो वेलां न प्रतिज्ञामहं पितुः॥

वीरास्सम्भावितात्मानो न दैवं पर्युपासते ॥

कार्य सिद्धि कराणि आहुः तस्मात् एतत् ब्रवीमि अहम्॥

गौरतलब है कि राम नवमी का पर्व मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम को समर्पित है और इस दिन चैत्र नवरात्रि की नौवां दिन होता है, जो मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. राम नवमी के पर्व को भगवान राम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है, जो श्रीहरि के सातवें अवतार माने जाते हैं. सनातन धर्म में राम नवमी के पर्व का विशेष महत्व बताया जाता है और इस दिन को श्रीराम की भक्ति के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.













QuickLY