हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार खरमास में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं, विशेष रूप से वैवाहिक जैसे शुभ कार्य इस माह सम्पन्न नहीं किये जाते. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास प्रारंभ होता है और मेष राशि में प्रवेश करने के बाद खरमास समाप्त हो जाता है. इस बार सूर्य 14 मार्च से मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. बहरहाल 14 अप्रैल 2025 को खरमास समाप्त हो जाएगा. इसके बाद से शुभ विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश एवं जनेऊ जैसे तमाम मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. यहां हम बात करेंगे, अप्रैल 2025 में पड़नेवाली विवाह की शुभ तिथियों के बारे में, ताकि आपके घर अगर विवाह आदि की योजनाएं बन रही हैं, तो यहां आप शुभ विवाह की तिथियों से अपनी सुविधानुसार तिथि चुन सकते हैं. यह भी पढ़ें : Ram Navami Mehndi Design: रामनवमी पर श्री राम, धनुष बाण और माता सीता पैटर्न वाले लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, देखें ट्यूटोरियल
अप्रैल 2025 में विवाह का शुभ दिन और नक्षत्र
तिथि प्रारंभ समय समाप्ति समय नक्षत्र शुभ तिथि
14 अप्रैल 2025 सोमवार 08.22 AM 15 अप्रैल, 00.11 AM स्वाति द्वितीया
16 अप्रैल 2025 बुधवार 12:19 PM 17 अप्रैल 05.54 AM अनुराधा तृतीय
18 अप्रैल 2025 शुक्रवार 01.04 AM 19 अप्रैल 05.54 AM स्वाति पंचमी
19 अप्रैल 2025 शनिवार 05.52 AM 20 अप्रैल 05,52 विशाखा षष्ठी
20 अप्रैल 2025 रविवार 11.48 AM 21 अप्रैल 07:00 PM उत्तरा आषाढ़ सप्तमी
21 अप्रैल 2025 सोमवार 05.50 AM 21 अप्रैल 12.37 PM ज्येष्ठा अष्टमी
25 अप्रैल 2025 शुक्रवार 08.53 AM 25 अप्रैल 12.31 PM श्रवण द्वाद्वशी
29 अप्रैल 2025 मंगलवार 06.47 PM 30 अप्रैल 05.54 AM उ. भाद्रपदा द्वितीया
30 अप्रैल 2025 बुधवार 05.41 A.M. 30 अप्रैल 12.02 PM रोहिणी तृतीया











QuickLY