देश की खबरें | केरल: पिनराई विजयन का विधानसभा क्षेत्र अत्यधिक गरीबी से मुक्त घोषित पहला निर्वाचन क्षेत्र

कन्नूर, 13 अप्रैल केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के विधानसभा क्षेत्र को अत्यंत गरीबी से मुक्त घोषित किया गया है।

इसके साथ ही धर्मदम, प्रदेश का पहला ऐसा निर्वाचन क्षेत्र बन गया है, जिसे यह दर्जा दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। उन्होंने पोस्ट कर कहा, “धर्मदम, केरल का पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र बन गया है, जिसे अत्यधिक गरीबी से मुक्त घोषित किया गया है!”

विजयन ने कहा, “हमारी आबादी का एक फीसदी से भी कम हिस्सा अत्यधिक गरीबी में है, इसलिए हम अब एक नवंबर को पूरे राज्य को अत्यंत गरीबी मुक्त घोषित करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो समावेशी विकास की हमारी यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है।”

मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि केरल में पहले से ही भारत में सबसे कम गरीबी दर है और प्रदेश सरकार अब अत्यंत गरीबी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए काम कर रही है।

पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे होने के जश्न के हिस्से के रूप में एक नवंबर, 2025 तक इस लक्ष्य को हासिल करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)