![देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में विद्युत परियोजना परिसर में घुसा तेंदुआ, दहशत फैली देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में विद्युत परियोजना परिसर में घुसा तेंदुआ, दहशत फैली](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 29 जनवरी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के धौलासिद्ध विद्युत परियोजना परिसर में एक तेंदुआ दिखाई देने के बाद कर्मियों में दहशत फैल गई।
यहां मंगलवार की रात एक कर्मचारी ने तेंदुआ देखा और उसका वीडियो बना लिया, जिसके सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद दहशत फैल गई।
सुजानपुर-नादौन सड़क पर स्थित ये निर्माणाधीन स्थल घने जंगलों से घिरा हुआ है।
निर्माण कार्य करा रही ऋत्विक कंपनी के प्रभागीय प्रबंधक विनोद कुमार ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि परियोजना स्थल पर दिनभर वाहनों और मजदूरों की आवाजाही रहती है, जिससे जंगली जानवरों के साथ संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है।
इस 70 मेगावाट की विद्युत परियोजना में लगभग 900 कर्मी कार्यरत हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुए ने कोफड़ बांध के रास्ते कांगड़ा सीमा में प्रवेश किया।
वन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुजानपुर टीरा में तैनात विभागीय अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)