
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में कम से 15 लोग मारे गए हैं जबकि 11 अन्य घाय हुए हैं. ये भगदड़ कुंभ के लिए ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में हुई.दिल्ली के लोकनायक अस्पताल की डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ रितु सक्सेना ने कहा, "मैं अस्पताल में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर सकती हूं." उन्होंने 11 लोगों के घायल होने की जानकारी भी जिनमें
ज्यादातर की हालत स्थिर बताई जाती है और उन्हें हड्डियों से जुड़े चोटें आई हैं.
यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब दो प्लेटफार्मों पर लोग प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर बहुत व्यथित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द अच्छा होने की प्रार्थना करता हूं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया और एक्स पर लिखा कि अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए नई दिल्ली से अतिरिक्त गाड़ियां चलाई जा रही हैं.
इससे पहले कुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के मौके पर भी भगदड़ हुई जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए.
एके/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)