
Mumbai Shocker: मुंबई के मलाड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 51 वर्षीय व्यक्ति शादी के कुछ हफ्तों बाद ही अपनी पत्नी की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया. डिंडोशी पुलिस ने आरोपी पी. नायक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि स्टॉक मार्केट में भारी नुकसान के कारण उसने यह अपराध किया. रिपोर्ट के अनुसार, 50 वर्षीय पीड़िता की यह दूसरी शादी थी. उनके पहले पति का निधन हो चुका था, जिसके बाद परिवार ने उन्हें दोबारा शादी के लिए प्रोत्साहित किया.
नवंबर 2024 में उन्होंने पी. नायक से एक मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात की. नायक ने दावा किया था कि उसने कोविड-19 महामारी में अपनी पत्नी और बच्चे को खो दिया था. दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आखिरकार कोर्ट मैरिज कर ली गई.
भरोसा जीतने के बाद दिया धोखा
शादी के बाद दोनों मलाड ईस्ट के एक किराए के फ्लैट में रहने लगे. नायक ने खुद को एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाला बताया था. दिसंबर 2024 में नायक ने अपनी पत्नी की बेटी की शादी में काफी मदद की, जिससे वह पूरी तरह उस पर भरोसा करने लगीं. जनवरी 2025 में, महिला ने अपनी ज्वेलरी, जो विले पार्ले स्थित घर में थी, मलाड वाले घर में लाने का फैसला किया.
नायक उस घर में एक तिजोरी लगवा रहा था, इसलिए महिला ने अपनी ₹17 लाख की ज्वेलरी और ₹1.5 लाख नकद अस्थायी रूप से अपनी अलमारी में रख दिए.
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
24 जनवरी की रात, जब महिला अस्वस्थ महसूस कर रही थी, तब वह जल्दी सो गई. अगली सुबह जब वह जागी, तो न केवल नायक गायब था, बल्कि ज्वेलरी और कैश भी गायब थे. जब महिला ने उसे फोन किया, तो उसके दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिले. घबराई महिला ने अपनी बेटी और दामाद को इस घटना की जानकारी दी.
जब वे नायक की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पहुंचे, तो पता चला कि वह पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं आया था. इसके बाद डिंडोशी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस ने बरामद किए गहने
पुलिस ने तकनीकी निगरानी से नायक को ट्रैक करने की कोशिश की. उसका मोबाइल लोकेशन कई बार लोनावला में मिला. बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि वह पुणे के बाणेर में रह रहा है और कॉल करने के लिए लोनावला जाता था. पुलिस ने गुरुवार को बाणेर से उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में नायक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस ने उसके पास से सारी ज्वेलरी बरामद कर ली, हालांकि उसने अधिकतर नकदी खर्च कर दी थी. पुलिस ₹35,000 ही जब्त कर पाई. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या नायक ने इसी तरह किसी और को भी धोखा दिया है.