Shivraj Singh Son Kunal Wedding: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी में लिया गया अनोखा ‘आठवां वचन’, हर साल लगाएंगे पौधा; VIDEO
Photo- @ChouhanShivraj/X

Shivraj Singh Son Kunal Wedding: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान शादी के बंधन में बंध गए हैं. लेकिन इस शादी में सिर्फ सात वचन नहीं, बल्कि एक खास आठवां वचन भी लिया गया. शादी के सात फेरे तो सभी लेते हैं, लेकिन कुणाल और उनकी पत्नी रिद्धि ने एक अनोखा संकल्प लिया है. इस खास मौके पर उन्होंने हर साल एक पौधा लगाने का वचन दिया.

यह वचन खुद शिवराज सिंह चौहान ने दिलवाया और इसे शादी का ‘आठवां वचन’ बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कुणाल और रिद्धि की इस पहल की तारीफ की.

ये भी पढें: Shivraj Singh Chouhan Son Kunal’s Wedding: भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी में शामिल हुए कमलनाथ, कांग्रेस नेता ने शेयर की तस्वीरें

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी में लिया गया अनोखा ‘आठवां वचन’

क्या है यह ‘आठवां वचन’?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, "कुणाल और रिद्धि ने सात वचन लेकर अपनी शादी को एक नए अर्थ से जोड़ा और आठवें वचन के रूप में प्रकृति की सेवा का प्रण लिया. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर एक पौधा जरूर लगाएं. हमारा जीवन सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि परोपकार, समाज और प्रकृति के लिए भी होना चाहिए."

पर्यावरण बचाने की खास पहल

शिवराज सिंह चौहान खुद भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक रहे हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने ‘एक पेड़ हर दिन’ लगाने की पहल की थी. अब उनके बेटे की शादी में लिया गया यह संकल्प समाज को एक नई दिशा दिखा रहा है. कुणाल और रिद्धि के इस संकल्प को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.

लोग कह रहे हैं कि अगर हर शादी में ऐसा संकल्प लिया जाए तो हमारा पर्यावरण और हरा-भरा हो सकता है.