VIDEO: महाकुंभ में जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, दम घुटने से दर्जनों यात्री बेहोश; राहत बचाव कार्य जारी
Photo- @AgniVijayS/ X

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई, जहां अचानक हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंच गए. इस दौरान कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें बचाव दल की मदद से तुरंत बाहर निकाला गया. महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. इनमें से अधिकतर लोग बिना कन्फर्म टिकट के थे. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और भीड़ अचानक बेकाबू हो गई.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. रेलवे और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढें: VIDEO: महाकुंभ में ट्रैफिक जाम बना जानलेवा! अस्पताल पहुंचने में देरी से महिला की मौत, पुलिस से नहीं मिली कोई मदद?

महाकुंभ में जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़

दम घुटने से कई यात्री हुए बेहोश

कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं

रेलवे की ओर से पहले ही दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. रेलवे अब इस बात की जांच कर रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट कैसे स्टेशन तक पहुंचे.

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर अचानक बहुत ज्यादा भीड़ हो गई, लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे और फिर भगदड़ मच गई. कई यात्री गिर पड़े और कुछ बेहोश हो गएय

यात्रियों के लिए अलर्ट!

अगर आप भी महाकुंभ के लिए यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे की सलाह है कि ट्रेन का कन्फर्म टिकट लेकर ही स्टेशन पहुंचे. भीड़भाड़ वाले इलाकों में सावधानी बरतें. रेलवे द्वारा जारी यात्रा दिशानिर्देशों का पालन करें.

फिलहाल राहत की बात यह है कि स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है, लेकिन इस घटना ने रेलवे की तैयारियों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.