VIDEO: महाकुंभ में ट्रैफिक जाम बना जानलेवा! अस्पताल पहुंचने में देरी से महिला की मौत, पुलिस से नहीं मिली कोई मदद?
प्रतीकात्मक (Image: Pixabay)

Prayagraj Traffic Jam: महाराष्ट्र के गोंदिया से महाकुंभ में संगम स्नान करने आए नारायण प्रसाद तिवारी और उनका परिवार खुशी-खुशी यात्रा पर निकला था, लेकिन यह यात्रा दर्दनाक हादसे में बदल गई. Bhaskar.com की रिपोर्ट के अनुसार, जाम के कारण समय पर अस्पताल न पहुंच पाने की वजह से उनकी पत्नी रेखा तिवारी (60) की मौत हो गई. 62 वर्षीय नारायण प्रसाद तिवारी अपनी पत्नी रेखा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार सुबह 11 बजे महाराष्ट्र से निकले थे. शनिवार सुबह 5 बजे संगम पहुंचे, लेकिन जैसे ही गाड़ी से उतरे, रेखा को सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन शहर में भारी जाम होने के कारण तीन घंटे बाद अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढें; Buxar News: महाकुंभ जाने की होड़ में बक्सर स्टेशन पर हंगामा, ट्रेन में चढ़ने को लात-घूंसे तक चले; VIDEO

अस्पताल पहुंचने में देरी से महिला की मौत

गाड़ी में ही तोड़ दिया दम

परिवार को पहले ही अंदेशा हो गया था कि रेखा अब इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उन्होंने नारायण को यह बात नहीं बताई. नारायण बार-बार अपनी पत्नी को पुकारते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब अस्पताल पहुंचे, तब डॉक्टरों ने बताया कि रास्ते में ही उनका निधन हो चुका था.

पुलिस से नहीं मिली मदद

नारायण के एक रिश्तेदार ने बताया कि रास्ते में उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने पुलिस से एक ऑटो तक उपलब्ध कराने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली.

यह घटना प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है. सरकार को चाहिए कि ऐसी व्यवस्थाएं की जाएं, जिससे किसी की जान सिर्फ जाम में फंसने की वजह से न जाए.