Buxar News: बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री एक-दूसरे से भिड़ गए, जिससे मारपीट और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. लोग धक्का-मुक्की करने लगे, कुछ तो इतने गुस्से में आ गए कि लात-घूंसे तक बरसाने लगे. स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई. रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि हालात बिगड़ गए. महाकुंभ की आस्था के बीच अव्यवस्था की ये तस्वीरें चिंता बढ़ा रही हैं. प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की मांग की जा रही है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों.
बक्सर -महाकुंभ जाने की होड़: ट्रेन में चढ़ने के लिए एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे. श्रद्धालुओं की बेकाबू भीड़ से बक्सर स्टेशन पर मची अफरातफरी। ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री एक-दूसरे से भिड़ गए, जिससे मारपीट और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. #Bihar #BiharNews #Buxar #train… pic.twitter.com/at5yYT6Yan
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 15, 2025













QuickLY