Rajasthan Export Increased: राजस्थान से किया जाने वाला निर्यात बीते छह वित्त वर्ष में 31 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 2022-23 तक 77,771 करोड़ रुपये हो गया. एक सरकारी बयान के अनुसार, राजस्थान से वित्त वर्ष 2017-18 में 46,476.92 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था, जो 2022-23 तक बढ़कर 77,771 करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
बयान में कहा गया कि निर्यात वित्त वर्ष 2018-19 में 51,178.41 करोड़ रुपये, 2019-20 में 49,946.10 करोड़ रुपये, 2020-21 में 52,764.31 करोड़ रुपये, 2021-22 में 71,999.72 करोड़ रुपये तथा 2022-23 में 77,771.37 करोड़ रुपये था.
सुजस वीडियो बुलेटिन
24 जून, 2023
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण खबरों का ऑडियो-विजुअल न्यूज प्रेजेंटेशन
- 6 साल में 31 हजार करोड़ रुपए बढ़ा राज्य सरकार का निर्यात, निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया और दस्तावेजीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रमों से मिली गति
- शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में मॉडल… pic.twitter.com/Dtsys30ruY
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) June 24, 2023
प्रदेश सरकार ने बयान में कहा कि सरकार की औद्योगिक नीतियों, निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रमों एवं अभियानों के सफल क्रियान्वन से निर्यात को बढ़ावा मिला है. निर्यात बढ़ोतरी में राज्य सरकार की ‘निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया व दस्तावेजीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना‘ का अहम योगदान रहा है.
वर्ष 2012 में शुरू हुई इस योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों में निर्यात क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उद्यमियों को निर्यात प्रक्रिया एवं विश्व बाजारों की जानकारी दी जाती है.
बयान में कहा गया कि राज्य सरकार की निर्यात से संबंधित योजनाओं के तहत गत दो वर्षों में 10 हजार से अधिक नए निर्यातकों को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं, निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया व दस्तावेजीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिवर्ष 500 उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना की महत्ता एवं उपलब्धियों को देखते हुए योजना की अवधि को पांच साल और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. अब इसे 31 मार्च, 2028 तक बढ़ा दिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)