Faridabad Shocker: फरीदाबाद में पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने चार बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जाँच में जुटी
Representational Image | PTI

फरीदाबाद, 10 जून : हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद चार बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाले मनोज महतो (45) की उसकी पत्नी प्रिया से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. मंगलवार सुबह दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद महतो ने कहा कि वह बच्चों को पार्क ले जा रहा है और घर से निकल गया.

पुलिस ने बताया कि स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पहले महतो को रेलवे ट्रैक पर चलते हुए देखा गया. वह दो बच्चों को कंधे पर उठाए हुए था और दो बच्चों का हाथ पकड़े हुए था. लोको पायलट ने दूर से कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन महतो ट्रैक से नहीं हटा. ट्रेन के नजदीक आते ही वह अपने चार बच्चों पवन (10), करु (9), मुरली (5) और छोटू (3) के साथ ट्रेन के सामने कूद गया. यह भी पढ़ें : Child Dies After Drowning in Swimming Pool: राजस्थान के कोटा में छुट्टियाँ मानाने गए परिवार में पसरा मातम, 5 साल के बच्चे की स्वीमिंग पुल में डूबने से मौत

यह घटना अपराह्न करीब 12 बजकर 55 मिनट पर घटी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.