Close
Search

Delhi Rape and Murder Case: दिल्ली में नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में नौ वर्षीय बच्ची से कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में 28 वर्षीय आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी नेहरू विहार, दयालपुर का निवासी है और उसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास से गिरफ्तार किया गया.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
एजेंसी न्यूज Bhasha|
Delhi Rape and Murder Case: दिल्ली में नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 जून : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में नौ वर्षीय बच्ची से कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में 28 वर्षीय आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी नेहरू विहार, दयालपुर का निवासी है और उसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान उसने एक पुलिस कांस्टेबल पर ब्लेड से हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी.

अधिकारी ने कहा, "उसे दिल्ली ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिस टीम से दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में झील पार्क के पास शौच के लिए जाने का अनुरोध किया." वैन से बाहर आने के बाद आरोपी ने अचानक ब्लेड निकाला और कांस्टेबल अमित मान की छाती पर दो बार वार किया और भागने की कोशिश की. अधिकारी ने कहा, "टीम के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए गोलियां चलाईं, लेकिन आरोपी भागता रहा जिसके बाद उन्होंने एक और गोली चलाई जो आरोपी के पैर में लगी और उसे काबू कर लिया गया." यह भी पढ़ें : Murder in Mau: मऊ रेलवे स्टेशन के पास आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते हुयी हत्या

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की निगरानी और तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घायल कांस्टेबल और आरोपी दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर हमले के लिए वेलकम थाने में नया मामला दर्ज किया गया है. नेहरू विहार निवासी नौ वर्षीय बच्ची के साथ शनिवार को कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change