
मऊ में रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार शाम करीब 8 बजे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गुलशन यादव (26) के रूप में हुई है, जो दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया का निवासी था. गुलशन पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और यह ‘हिस्ट्रीशीटर’ बताया गया है. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर ईंट के टुकड़े पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या में उनका इस्तेमाल किया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश सिंह अत्री ने बताया कि गुलशन यादव की हत्या कुछ बदमाशों ने की, जिनमें से एक हाल ही में जेल से छूटकर आया था. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है. यह भी पढ़ें : Child Dies After Drowning in Swimming Pool: राजस्थान के कोटा में छुट्टियाँ मानाने गए परिवार में पसरा मातम, 5 साल के बच्चे की स्वीमिंग पुल में डूबने से मौत
अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.