![Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसी स्थिति बनी, कुछ लोग घायल; अमृत स्नान स्थगित Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसी स्थिति बनी, कुछ लोग घायल; अमृत स्नान स्थगित](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/12/59-108-380x214.jpg)
महाकुंभ नगर, 29 जनवरी : महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. इस घटना के बाद सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान नहीं करने का निर्णय किया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुंभ मेला की स्थिति को लेकर बात की. मेला के लिए विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों को बताया कि संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है.
घायलों को मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई घायलों के रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं. इस बीच, अमृत स्नान करने पहुंचा प्रथम अखाड़ा महानिर्वाणी बिना स्नान किए लौट गया. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘अखाड़ा परिषद ने आज की घटना को देखते हुए यह निर्णय किया कि आज हम सभी अखाड़े अमृत स्नान नहीं करेंगे.’’ यह भी पढ़ें : Maha Kumbh Stampede LIVE: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत, मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान रद्द
अस्पताल के बाहर रोते हुए सरोजनी नामक महिला ने बताया, “दो बसों में हमारा 60 लोगों का बैच आया है. हम समूह में नौ लोग थे कि अचानक धक्का मुक्की हुई और कई लोग गिर गए. हम फंस गए और भीड़ बेकाबू हो गई.” उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, “बचने का कोई मौका नहीं था क्योंकि सभी तरफ से धक्का दिया जा रहा था.” महंत रवींद्र पुरी ने पत्रकारों को बताया, “सभी संत महात्माओं के लिए सिंहासन लगा था और नागा संन्यासियों सहित सभी संत महात्मा स्नान के लिए तैयार थे. जब हमें सुनने में आया कि कोई घटना घटी है, तब हमने जनहित में यह निर्णय किया कि हम आज मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करेंगे.”
उन्होंने बताया, “हमने मोबाइल में देखा कि ऐसा हादसा हुआ है. अधिकारियों से भी हमें इस बारे में बता चला. हमारे सभी अखाड़ों ने यह निर्णय किया है कि हम मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करेंगे.’’ महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “हमारा अगला स्नान बसंत पंचमी को होगा. आप देख रहे होंगे कि चारों दिशाओं से देश विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं. इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना बहुत बड़ी बात है. सभी साधु संतों को जनहित के लिए निर्णय लेना पड़ेगा. वहीं श्रद्धालु संयम बनाए रखें और जिन लोगों ने स्नान कर लिया है, वे अपने गंतव्यों को वापस लौटें.”
कुंभ मेला की परंपरा के मुताबिक, सन्यासी, बैरागी और उदासीन अखाड़े भव्य जुलूस के साथ संगम तट पर पहुंचकर एक तय क्रम में अमृत स्नान करते हैं जिसमें क्रम temprop="itemListElement" itemscope="" itemtype="http://schema.org/ListItem" class="breadcrumb-item">एजेंसी न्यूज