नई दिल्ली: श्रीलंका सरकार (Sri Lanka Govt) ने देश की सुरक्षा को लेकर बुर्का (Burqa) पहनने पर प्रतिबंध लगाने जा रही है. सरकार के इस फैसले के बाद मुस्लिम धर्म की महिलाएं श्रीलंका में बुर्का नहीं पहन पाएगी. सरकार इसके साथ ही देश में चलने वाले करीब एक हजार से अधिक इस्लामिक स्कूलों (Islamic Schools) को भी बंद कर करने के बारे में योजना बना रही है. शनिवार को पब्लिक सिक्योरिटी के मंत्री सरत विरासेकेरा (Sarath Weerasekera) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के बातचीत में यह जानकारी दी.
मंत्री सरत विरासेकेरा ने कहा, शुक्रवार को इस पर कैबिनेट का फैसला लेने के बाद हस्तक्षर किया गया. जिसमें मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दी गई है. सरकार की तरफ से यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मीडिया से बातचती में वीरासेकेरा ने कहा देश में चलने वाले एक हजार से अधिक इस्लामिक स्कूलों पर रोक लगाने की योजना सरकार बना रही है. श्रीलंका में चलने वाले इन स्कूलों को लेकर सरकार का मानना है कि ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मजाक बना रहे हैं. विरासेकेरा ने कहा, 'कोई स्कूल नहीं खोल सकता और कुछ भी नहीं पढ़ा सकता. यह भी पढ़े: श्रीलंका में आतंकी हमला के बाद चेहरा ढकने पर लगा प्रतिबंध, सार्वजनिक स्थानों पर मुस्लिम महिलाएं नहीं पहन पाएंगी बुर्का
वीरासेकेरा ने कहा श्रीलंका में शुरुआती दिनों में मुस्लिम महिलाएं व लड़कियां बुरका नहीं पहनती थीं. यह धार्मिक अतिवाद का प्रतीक है जो हाल में ही सामने आया है. ऐसे में हम इसे निश्चित तौर पर उसे बंद कर करेगे.
बता दें कि अप्रैल 2019 में ईस्टर हमलों के बाद श्रीलंका में बुर्का पहनने पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगाई गई थी. इन हमलों में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. बड़े पैमाने पर लोग घायल हुए थे.