![Japan Abandoned Homes: 'भूतिया' शहरों से परेशान जापान! 40 लाख घर हुए वीरान, जानें क्यों तेजी से घट रही यहां की आबादी Japan Abandoned Homes: 'भूतिया' शहरों से परेशान जापान! 40 लाख घर हुए वीरान, जानें क्यों तेजी से घट रही यहां की आबादी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/Japan-380x214.jpg)
जापान: जापान में बीते 20 वर्षों में खाली मकानों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है और लगभग 40 लाख तक पहुँच गई है. घटती आबादी और ग्रामीण इलाकों से पलायन के कारण यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है.
मंगलवार को जारी एक सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार, 2023 में देश भर में लगभग 38.5 लाख घर खाली थे, जो 2003 की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत अधिक है. हर पाँच साल में किए जाने वाले इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि 2018 से खाली घरों की संख्या में लगभग 3.6 लाख की वृद्धि हुई है.
दुनिया की दूसरी सबसे बुजुर्ग आबादी और लगातार कम होती जन्म दर के साथ, जापान के ग्रामीण इलाकों में खाली घरों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. इनमें से कई घर ऐसे लोगों के हैं जो बड़े शहरों में रहते हैं और अपने रिश्तेदारों से उन्हें विरासत में मिले हैं. ऐसे लोग इन घरों की मरम्मत कराने या उन्हें रखने में असमर्थ या अनिच्छुक हैं.
NEW: Abandoned homes in Japan surge to almost 4 millionhttps://t.co/0hIITZIuhw
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) May 1, 2024
सरकारी अधिकारियों ने घरों के मालिकों से इन संपत्तियों को तोड़ने, बेचने या फिर से उपयोग करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही, अधिक इमारतों को आधिकारिक चेतावनी के दायरे में लाने के लिए एक कानून भी बनाया गया है.
फरवरी में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 में जापान में जन्म दर नए निम्न स्तर पर पहुँच गई, जहाँ नए जन्म लेने वाले बच्चों की तुलना में मौतों की संख्या दोगुनी से भी ज़्यादा दर्ज की गई.
जापान की घटती आबादी और खाली होते घर इस देश के सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, नहीं तो आने वाले समय में यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है.