मेरठ, उत्तर प्रदेश: हर कार्यकर्ता और नेता अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के दीवाने होते है. कई बार हमने देखा है कि लोग अपने पसंदीदा नेताओं के टैटू भी अपने बॉडी पर बनाते है. लेकिन मेरठ में समाजवादी पार्टी के एक नेता को टैटू बनवाना भारी पड़ गया. इस नेता का नाम विनोद जाटव है और वे पूर्व प्रदेश सचिव थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का टैटू अपने सीने पर बनवाया था. जिसके कारण उनके साथ मारपीट की गई.
उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गले में मटका लटकाकर अर्धनग्न हालत में पीछे झाड़ू लगाकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की.सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @DainikBhaskar के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: मेरठ में महिला टोल कर्मी और महिला किसान कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
सपा नेता से टैटू बनवाने के कारण की गई मारपीट
अखिलेश यादव जी लोगों के दिल में बसे है, वहाँ से कैसे निकालोगे, नफरती चिंटुओं ।
सीने पर अखिलेश जी का टैटू बनवाने के कारण ऊंची जाति के दबंगों ने मेरठ के विनोद जाटव जी के साथ मारपीट की ।#Meerut pic.twitter.com/2k78Au5PfJ
— 𝐀𝐧𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯 (@Anju_yaduvansi) March 8, 2025
सपा नेता विनोद जाटव का आरोप
विनोद जाटव ने आरोप लगाया है कि जिन्होंने हमला किया है,वह दबंग जाति के लोग है. उन्होंने बताया कि ये टैटू उन्होंने 8 महीने पहले बनवाया था. आरोपियों ने धमकी दी है की अगर टैटू नहीं हटवाया तो तेरा इलाज कर देंगे.गुरुवार की शाम को वो अपने दोस्त को टैटू के बारे में बता रहे थे. इस दौरान एक युवक आ गया और विवाद शुरू कर दिया और मारपीट करके फरार हो गए.
लगातार उत्तर प्रदेश से मारपीट और भेदभाव की घटनाएं आती है सामने
इस घटना को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं ने भी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें की उत्तर प्रदेश में दलितों को लेकर काफी सारी घटनाएं होती है और हत्याएं भी होती है. लेकिन पुलिस प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे मामलों पर खामोश है.













QuickLY