
Mookuthi Amman 2: तमिल सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा एक बार फिर अपने पावरफुल किरदार के साथ पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘मूकुटी अम्मन 2’ की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ चेन्नई में शुरू हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर सुंदर सी कर रहे हैं, और इसे डॉ. इशरी के गणेश के बैनर वेल्स फिल्म इंटरनेशनल व आईवी एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रोड्यूस किया जा रहा है.
इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी, जबकि उनके साथ रेजिना कैसंद्रा और योगी बाबू भी अहम भूमिकाओं में होंगे. फिल्म का तमिल टाइटल भले ही ‘मूकुटी अम्मन 2’ रखा गया है, लेकिन यह फिल्म ‘महाशक्ति’ के नाम से एक नई स्टोरीलाइन पेश करेगी, जो एक पूरी नई फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत मानी जा रही है.
‘मूकुटी अम्मन 2’ का भव्य मुहूर्त
View this post on Instagram
निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म सुपरनैचुरल एलिमेंट्स और देवी-देवताओं की शक्ति पर आधारित होगी, जिसमें दर्शकों को एक अलग तरह का सिनेमाई अनुभव मिलेगा. ‘महाशक्ति’ एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी, यानी यह पहले की ‘मूकुटी अम्मन’ फिल्म की सीक्वल नहीं बल्कि एक नए सिनेमाई ब्रह्मांड (Cinematic Universe) की शुरुआत होगी.तमिल सिनेमा में धार्मिक और माइथोलॉजिकल फिल्मों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, और इस बार नयनतारा एक बार फिर एक पावरफुल अवतार में नजर आएंगी. ‘मूकुटी अम्मन 2’ और ‘महाशक्ति’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है.