UP Warriorz Women (WPL) vs Royal Challengers Bengaluru Women (WPL), Womens Premier League 2025 18th Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Womens Premier League 2025) का कारवां अब लखनऊ (Lucknow) पहुंच गया हैं. इस सीजन का 18वां मुकाबला यूपी वारियर्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला क्रिकेट टीम (WPL) के बीच आज यानी 8 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में यूपी वारियर्स की अगुवाई दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) कर रहीं हैं. जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. UP Warriorz vs Royal Challengers Bengaluru T20 Stats: डब्लूपीएल में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं यूपी वारियर्स और आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
आज का यह मुकाबला यूपी वॉरियर्स से ज्यादा आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण है. आरसीबी की टीम ने पिछले सीजन में चैम्पियन बनी थी, लेकिन मौजूदा सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आरसीबी ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान आरसीबी की टीम को महज दो मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. नॉकआउट की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
वहीं, यूपी वॉरियर्स की टीम ने सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान यूपी की टीम को सिर्फ दो मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. यूपी वॉरियर्स की टीम 4 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे पांचवें नंबर पर है. यूपी वॉरियर्स की टीम ने कई मौके गंवाये और एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (UPW W vs RCB W Head To Head)
महिला प्रीमियर लीग में अब तक यूपी वारियर्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इन पांच मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन मैच अपने नाम किए हैं. जबकि, यूपी वारियर्स को महज दो मैच में जीत हासिल हुई हैं.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
दीप्ति शर्मा: यूपी वॉरियर्स की कप्तान और अनुभवी आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पिछले 10 मैचों में 25.78 की औसत से 149 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा 8.13 की इकॉनमी से 12 विकेट चटकाए हैं.
सोफी एक्लेस्टोन: यूपी वॉरियर्स की स्टार गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. सोफी एक्लेस्टोन ने 10 मैचों में 6.75 की इकॉनमी से 14 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं और अपनी स्पिन से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है.
ताहलिया मैक्ग्रा: यूपी वॉरियर्स की स्टार ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा ने पिछले 8 मुकाबलों में 6.19 की किफायती इकॉनमी और 17.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम की हैं. ताहलिया मैक्ग्रा की स्विंग गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही दिल्ली के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
स्मृति मंधाना: आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने अब तक 10 मैचों में 30 की औसत और 133.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 300 रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना टॉप आर्डर में टीम को अच्छी शुरुआत देने की भरपूर प्रयास करेंगी.
एलीस पेरी: आरसीबी की घातक आलराउंडर एलीस पेरी ने 9 मैचों में 69.4 की बेहतरीन औसत और 125.72 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं. गेंद से भी एलीस पेरी ने छाप छोड़ा है.
रेणुका सिंह: आरसीबी की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ने 8 मुकाबलों में 13 विकेट झटके हैं. 7.3 की इकॉनमी और 9.92 की स्ट्राइक रेट के साथ रेणुका सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है. रेणुका सिंह की गेंदबाजी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
यूपी वारियर्स महिला: ग्रेस हैरिस, वृंदा दिनेश, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, चेनिल्ले हेनरी, सोफी एकलस्टन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सैमा ठोक्कर, क्रांति गौड़.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वायट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, एकता बिष्ट, किम गार्थ, जॉर्जिया वेयरहैम, सोभना आषा, रेणुका सिंह.













QuickLY