Marathi Menu Cards in Mumbai Restaurants: मुंबई के रेस्टोरेंट्स में मेनू कार्ड मराठी में हो, उद्धव गुट के नेता ने कलेक्टर और BMC कमिश्नर को लिखा पत्र
(Photo Credits Pixabay)

Marathi Menu Cards in Mumbai Restaurants: महाराष्ट्र में अब तक नेम प्लेट को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी थी, जिसमें यह मांग उठी थी कि होटल या दुकान के हर स्थान पर मराठी में नेम प्लेट होनी चाहिए. इसी बीच, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के होटलों में मराठी में मेनू कार्ड की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. इस मांग को उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) ने उठाया है. शिवसेना (UBT) के एक नेता ने इस मुद्दे को लेकर मुंबई के कलेक्टर  और बीएमसी कमिशनर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने यह मांग की है कि होटलों के मेनू कार्ड मराठी में होने चाहिए.

रेस्टोरेंट में मेनू कार्ड मराठी में हो

यह पत्र उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के उपविभाग प्रमुख कृष्ण पावले ने लिखा है। पत्र में दावा किया गया है कि अन्य राज्यों में रेस्तरां और भोजनालय अपने मेनू कार्ड में स्थानीय भाषा को प्राथमिकता देते हैं, जबकि महाराष्ट्र में ऐसा नहीं हो रहा है। पत्र में यह भी कहा गया है, "कृपया होटल मालिकों, रेस्तरां और भोजनालयों को निर्देश दें कि वे अपने मेनू कार्ड मराठी में रखें। यह सिर्फ एक नियम नहीं है, बल्कि मराठी भाषा के प्रति सम्मान का प्रतीक है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के CBSE और ICSE स्कूलों में मराठी भाषा अनिवार्य बनाएगी राज्य सरकार

106 शहीदों का हवाला दिया गया

सूत्रों के अनुसार, पत्र में यह भी दावा किया गया है कि यदि ऐसे निर्देश जारी नहीं किए जाते, तो यह मराठी भाषा और संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 106 शहीदों का अपमान होगा.

RSS नेता भैयाजी जोशी की टिप्पणी के बाद उठी मांग

यह कदम आरएसएस के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी की टिप्पणी के बाद उठाया गया है. भैयाजी जोशी ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुंबई आने वाले किसी भी व्यक्ति को मराठी सीखना जरूरी नहीं है. उनके बयान के एक दिन बाद शिवसेना (UBT) ने इस मुद्दे को उठाया और मराठी में मेनू कार्ड की मांग की.