Health को ट्रैक करने वाले ये 5 मेडिकल गैजेट्स होना जरूरी, उपयोग करना होगा काफी आसान
मेडिकल गैजेट्स (Photo credits: pixabay)

मुंबई: देश में कोरोना (Coronavirus) काफी तेजी से बढ़ रहा हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों से एक बात तो पता चल गया कि घर में मेडिकल गैजेट्स का होना कितना जरूरी है. ऑक्सीजन (Oxygen) लेवल चेक करना हो, ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) चेक करना, ब्लड शुगर (Blood Sugar) चेक करना या फिर बुखार चेक करना हो या फिर प्लस रेट चेक करना हो तो उसके लिए मेडिकल गजट घर में होना जरुरी है. इन मेडिकल गैजेट्स (Medical Gadgets) की मदद से आप इन सब चीजों को बिना घर के बाहर निकले भी चेक कर सकते हैं.  COVID-19: मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए वायुसेना ने संभाला मोर्चा

ब्लड प्रेशर (BP) का ध्यान रखने के लिए ऑटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर घर में रखना चाहिए. ये एक आवश्यक गैजेट है. गौर करने वाली बात यह है कि ऐसे डिवाइस को खरीदें जो पल्स रेट को भी दिखाए. मेडिकल प्रोफेशनल से कौन सा ब्लड प्रेशर मॉनिटर आपके लिए सही रहेगा. बता दें कि आप लोग घर बैठे ही हार्ट हेल्थ को चेक कर सकते हैं. इसके लिए पोर्टेबल पर्सनल ईसीजी मॉनिटर बिना किसी परेशानी के डेली ईसीजी रिकॉर्ड करने में मदद करेगा और आपके दिल के स्वास्थ्य को मॉनिटर करेगा. यह स्मार्टफोन कम्पैनियन ऐप के साथ आते हैं जिनपर आप अपने हेल्थ रिकॉर्ड देख सकते हैं, मैडिकल प्रोफेशनल से पूछें कि आपके लिए कौन सा पोर्टेबल पर्सनल ईसीजी मॉनिटर सही होगा. ये रिकॉर्डिंग डॉक्टरों के लिए सूचित करने के लिए महत्वपूर्ण विकल्प हैं.

जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें अब ब्लड में ग्लूकोज के स्तर को मापने के लिए टेस्टिंग सेंटर या फिर अस्पताल जाने की कोई जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही केवल कुछ ही सेकेंड में इसका पता लगा सकते हैं कि आपकी शुगर ( Blood Sugar) कम है या फिर ज्यादा. अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से पूछिए कि कौन सी डिवाइस आपके लिए सही रहेगी.

कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में घर में ऑक्सीमीटर जरूर होना चाहिए ताकी आप रेस्पिरेशन रेट के साथ रक्त (ब्लड) में ऑक्सीजन प्रवाह (ऑक्सीजन फ्लो) की मात्रा को मापते रहें. यह छोटी और किफायती डिवाइस है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है आपको रीडिंग प्राप्त करने के लिए अपनी तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) को इसमें रखना है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब कहीं भी जा रहे हो हर जगह थर्मामीटर की मदद से टेंपरेचर को चेक किया जाता है. यह एक महत्त्वपूर्ण गजट है जिसका इस्तेमाल घर में भी किया जा सकता है. इससे आप कभी भी टेंपरेचर चेक कर सकते हैं. या कोई बाहरी घर पर आए तो उसका भी चेक के सकते हैं. मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह से IR thermometers खरीदें.