HIV Test Before Marriage: अब शादी से पहले इन लोगों को करवानी होगी एचआईवी की जांच, इस राज्य में हो सकता है टेस्ट अनिवार्य
Credit-(Latestly.Com)

HIV Test Before Marriage: गोवा राज्य में शादी से पहले एचआईवी टेस्ट अनिवार्य किया गया था. अब देश में बढ़ते मामलों को लेकर और एक राज्य ऐसा कदम उठा सकता है. मेघालय सरकार एचआईवी एड्स के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए इस ओर कदम उठा सकती है और शादी से पहले एचआईवी जांच अनिवार्य कर सकती है. ऐसी जानकारी राज्य के स्वास्थ मंत्री अम्पारीन लिंगदोह, ने दी है. पूर्व खासी हिल्स क्षेत्र के आठ विधायकों के साथ उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन टिनसॉन्ग की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी.

जिसमें राज्य में एचआईवी संक्रमण की बढ़ती समस्या पर चर्चा हुई. इस दौरान लिंगदोह ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस मुद्दे को लेकर अब ठोस कदम उठाने के पक्ष में है.ये भी पढ़े:HIV Test: मध्य प्रदेश में एचआईवी के 6,000 मरीज, जागरूकता अभियान की शुरुआत

एचआईवी के आंकड़े अभी सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि फिलहाल सरकार एचआईवी संक्रमण से जुड़ी जगह-विशेष की जानकारी साझा नहीं करेगी. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि किसी भी समुदाय या क्षेत्र को सामाजिक बदनामी का सामना न करना पड़े. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है.लिंगदोह के मुताबिक ईस्ट खासी हिल्स में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है.सबसे चिंताजनक आंकड़े वेस्ट और ईस्ट जयंतिया हिल्स से सामने आ रहे हैं.उन्होंने बताया कि इलाज शुरू करने के बाद भी कई मरीज फॉलो-अप के लिए नहीं लौटते, जिससे सरकारी स्वास्थ्य तंत्र पर प्रश्न उठते हैं.

कानूनी प्रक्रिया की तैयारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार इस प्रस्ताव को लागू करने से पहले कानूनी और विभागीय विशेषज्ञों से परामर्श लेगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब गोवा ऐसा निर्णय ले सकता है, तो मेघालय भी पीछे क्यों रहे. सरकार इस संकट से निपटने के लिए मानसिक रूप से सख्त निर्णय लेने को तैयार है.लिंगदोह ने स्पष्ट रूप से कहा कि एचआईवी अब राज्य के लिए केवल एक स्वास्थ्य खतरा नहीं रहा, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक संकट का रूप ले चुका है.सरकार इसके खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.