WhatsApp के विरोध के बीच बढ़ी Telegram की लगी लॉटरी, 72 घंटे में 25 मिलियन बढ़े यूजर्स
WhatsApp और Telegram ( फोटो क्रेडिट- pixabay)

व्हाट्सएप (WhatsApp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद अब यूजर्स नए विकल्प की तलाश कर रहे हैं. इसी कड़ी में WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का विरोध अब लोगों ने करना शुरू कर दिया है. विरोध के साथ WhatsApp के यूजर्स ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं जहां उनकी प्राइवेसी को कोई खतरा न हो. इस इस दौरान बड़ी संख्या में यूजर्स मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) तरफ कर रहे हैं. जिसका फायदा अब साफ नजर आने लगा है. मैसेजिंग ऐप Telegram के पिछले 72 घंटों में 25 मिलियन यूजर्स बढ़े हैं. इसके साथ ही टेलीग्राम के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 500 मिलियन से ज्यादा हो गई है. इसके साथ टेलीग्राम के मंथली यूजर्स में अच्छा ख़ासा इजाफा हुआ है.

बता दें कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का जो विरोध हो है. उससे टेलीग्राम (Telegram) के अलावा सिग्नल (Signal) जैसे मैसेजिंग ऐप की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है. टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव ने जानकारी देते हुए कहा है कि विश्वभर के कई लोग टेलीग्राम से जुड़ रहे हैं. जिसमें से 38 फीसदी यूजर्स अकेले एशिया के हैं. जबकि 27 फीसदी यूरोप और 21 फीसदी लैटिन अमेरिका से हैं. WhatsApp Privacy Policy FAQs Answered: क्या व्हाट्सएप आपके प्राइवेट मैसेजेस या कॉल्स देख सकता है? अपने व्हाट्सएप डेटा को ऐसे करें डाउनलोड? मैसेजिंग ऐप के नए प्राइवेसी अपडेट के बारे में जानें सब कुछ.

फाउंडर पावेल दुरोव ने कहा कि इसके साथ टेलीग्राम के मंथली जो यूजर्स हैं उनकी संख्या अब 500 मिलियन हो गई है. मात्र 72 घंटे में 25 मिलियन यूजर्स ने टेलीग्राम को डाउनलोड किया. गौरतलब हो कि व्हाट्सएप ने यूजर्स की नाराजगी पर कहा है कि आपके प्राइवेट मैसेजेस न देख सकते और न ही कॉल सुन सकते हैं. आपकी बातचीत आपके और उस व्यक्ति के बीच रहती है, जिससे आप बात कर रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि पर्सनल मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं.