Bengaluru Beat Punjab, TATA IPL 2025 Final Match: फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को चटाई धूल, ये है RCB की टीम के फतह के 3 बड़े कारण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, TATA Indian Premier League 2025 Final Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का विजेता मिल गया हैं. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला आज यानी 03 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के टाइटल पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहली पारी आईपीएल का खिताब जीता हैं. दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की एक बार फिर निराशा हाथ लगी हैं. पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थीं. पहले फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाना था. कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों ने मैच को शिफ्ट करके कोलकाता से अहमदाबाद में कर दिया था. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे थे. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर थीं. यह भी पढ़ें: Bengaluru Beat Punjab, TATA IPL 2025 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया, पहली बार आईपीएल के ख़िताब पर किया कब्जा; यहां देखें RCB बनाम PBKS के मैच का स्कोरकार्ड

फाइनल मुकाबले का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 03 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के टाइटल पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहली पारी आईपीएल का खिताब जीता हैं. दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की एक बार फिर निराशा हाथ लगी हैं. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रनों की शानदार पारी खेली. विराट कोहली के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए.

दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 191 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में विकेट खोकर महज रन ही बना सकीं. पंजाब किंग्स की तरफ से स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रनों की धुआंधार पारी खेली. शशांक सिंह के अलावा जोश इंगलिस ने 39 रन बटोरे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत की सबसे बड़ी वजह

गेंदबाजों में की घातक गेंदबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पूरे मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की. टीम के लिए हाईवोल्टेज मुकाबले में जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज गेंदबाज क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड ने शानदार गेंदबाजी की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स की पूरी टीम को महज 241 रनों पर समेत दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई.

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

नरेंद्र मोदी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुरुआत में फिलिप साल्ट के रुप में पहला बड़ा झटका लग गया था. फिलिप साल्ट के बाद विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने मिलकर पारी को संभाला और महत्वपूर्ण 38 रनों की साझेदारी की. इसके बाद विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने भी धमाकेदार पार्टनरशिप निभाई.

विराट कोहली की शानदार पारी

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला विकेट गिराने के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी को संभाला. विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के मुख्य गेंदबाज अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन और युजवेंद्र चहल को शुरु से ही आक्रामक होकर खेले और जमकर रन बटोरे. विराट कोहली ने 43 रन बनाए. विराट कोहली ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान तीन चौके लगाए.