नोएडा के सेक्टर-41 के अघापुर चौराहे पर एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब एक व्यक्ति ने अपनी कार रेड लाइट पर बीच सड़क पर खड़ी कर दी और पास की दुकान से बीयर लेने चला गया. उसने न केवल ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि बाकी वाहन चालकों को भी भारी परेशानी में डाल दिया. ग्रीन सिग्नल हुआ, कार फिर भी खड़ी रही
जब ट्रैफिक लाइट हरी हुई, तब भी कार वहीं खड़ी रही, क्योंकि ड्राइवर गाड़ी छोड़कर दुकान चला गया था. इससे पीछे लंबा जाम लग गया और लोग लगातार हॉर्न बजाते रहे. गुस्साए एक अन्य वाहन चालक ने इस पूरी घटना का 37 सेकंड का वीडियो बना लिया, जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ट्रैफिक पुलिस ने लगाया 2,500 का चालान
वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार मालिक की पहचान की और 2,500 रुपये का चालान काटा. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति पर ट्रैफिक में बाधा डालने और नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
वैसे मैं ये कभी नहीं करता हूँ पर इस बंदे ने सारी हदे पार कर दी ये बीच ट्रैफिक मैं गाड़ो रोक कर दूसरी साइड बियर लेने चला गया , और जाम लग गया यार तुम २० मीटर दूर ख़ुद कार लेकर भी जा सकते थे ताकि किसी को प्रॉब्लम ना हो पर नहीं इन्हें तो जाम लगा दिया @noidapolice @Noidatraffic today… pic.twitter.com/EtYQobThEO
— चौधरी नितिन (@nitin_panwar07) May 31, 2025
सोशल मीडिया पर मिली कड़ी प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की कड़ी आलोचना की. कई यूज़र्स ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से सड़क पर हादसे होते हैं और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं बढ़ती हैं.













QuickLY