नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) कल से शुरू हो गया है. टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से इन्हें पूरे एक साल स्थगित करना पड़ा. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे. दुनिया के सबसे बड़ी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. सभी पूरी तरह से तैयार हैं और मैदान में उतरने का इंतजार कर रहे हैं. Tokyo Olympics 2020: यहां जानें कौन से खिलाड़ी हैं भारत के मजबूत मुक्केबाजी दल में शामिल
बता दें कि भारत के 119 एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया हैं. इसमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारत कुल 85 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेगा. टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 में 50 विषयों के साथ 33 खेल होंगे और कुल 339 कार्यक्रम होंगे, जिसके परिणामस्वरूप अस्थायी रूप से 339 पदक सेट वितरित किए जाएंगे.
इन खिलाड़ियों पर एक नजर
अरविंद सिंह
अरविंद सिंह देश के सबसे बड़े रोइंग खिलाड़ियों में आते हैं. गांव की नदी और तालाबों में करतब दिखाते और नौका चलाते वह राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बने. ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अरविंद सिंह से देश को काफी उम्मीदें हैं.
मेराज अहमद
उत्तर प्रदेश के मेराज अहमद शूटिंग में भारत की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं. देश के लिए गोल्ड लाने के बड़े दावेदार हैं मेराज. मेराज अहमद पर सबकी निगाहें टिकी हैं. मेराज अहमद गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदारों में से एक हैं.
प्रियंका गोस्वामी
मेरठ की रहने वाली प्रियंका गोस्वामी पहले एक जिमनास्ट थीं अब वह 20 किलोमीटर वॉक स्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कुछ समय बाद जिमनास्टिक छोड़कर उन्होंने एथलेटिक्स की प्रैक्टिस शुरू कर दी.
सीमा पुनिया
सीमा पुनिया इस बार ओलिंपिक में व्यक्तिगत वर्ग में हिस्सा लेने वाली हैं. 37 साल की पूनिया ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. वह चक्का फेंक प्रतियोगिता में पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक ला चुकी हैं.
सतीश कुमार
सतीश कुमार हेवी वेट (91 किलो से ज्यादा) कैटेगरी में भारत की तरफ से मुक्केबाजी में हिस्सा लेंगे. सतीश कुमार गोल्ड मेडल के भी दावेदार माने जा रहे हैं.
सौरभ चौधरी
सौरभ चौधरी को पहले भी शूटिंग में कई मेडल मिल चुके हैं. मेरठ के रहने वाले इंटरनेशनल शूटर सौरभ चौधरी का लक्ष्य है टोक्यो ओलिंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक लाना. सौरभ चौधरी को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.