Tokyo Olympics 2020: यहां जानें कौन से खिलाड़ी हैं भारत के मजबूत मुक्केबाजी दल में शामिल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit PTI)

नई दिल्ली: मुक्केबाजी (Boxing), ओलंपिक खेलों (Olympic Games) का लंबे समय से हिस्सा रहा है. भारत (India) के इतिहास में भी मुक्केबाजी का एक अलग रूप पाया गया है. महाकाव्य महाभारत (Mahabharat) सहित प्राचीन ग्रंथों में मुश्ती-युद्ध यानि मुट्ठी का युद्ध नाम की मुक्केबाजी की चर्चा हुई है. आधुनिक ओलंपिक की बात करें तो टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) शुरू हो चुके हैं. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के बावजूद भी नौ मुक्केबाज इस बार टोक्यो का टिकट कटाने में सफल रहे हैं और ऐसा पहली बार है जब इतना बड़ा मुक्केबाजी दल ओलंपिक के लिए गया है. Tokyo Olympics 2020 Medal Tally Live Updated: किस देश ने जीते कितने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, यहां रैंकिंग के साथ देखें पूरी अंक तालिका

भारतीय मुक्केबाजी दल में 5 पुरुष और 4 महिला मुक्केबाज शामिल हैं. इसमें अमित पंघाल, मनीष कौशिक, विकास कृष्ण, आशीष कुमार, और सतीश कुमार, मैरीकॉम, सिमरनजीत कौर, लवलीना बोरगोहेन और पूजा रानी शामिल हैं.