
Budget 2025: क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिया जाएगा. इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को कर्ज की सुविधा मिलेगी.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्व निधि योजना को नए तरीके से लागू किया जाएगा.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को बैंक और यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को लोन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस लोन की सीमा 30 हजार रूपए की जाएगी.ये भी पढ़े:जरूरी खबर: आज से बदल गए ये 5 बड़े नियम, बैंक-ATM से लेकर UPI यूजर्स पर पड़ेगा सीधा असर
सड़क पर रेहड़ी लगानेवाले लोगों को मिलेगा कर्ज
पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वनिधि) रेहड़ी-पटरी वालों को किफायती कर्ज उपलब्ध कराने की एक विशेष सुविधा है.निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में लगातार आठवां बजट पेश किया. इस बार उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है.इस योजना ने 68 लाख से अधिक अनौपचारिक क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी वालों को उच्च ब्याज वाले कर्ज से राहत दी है. इस योजना को नया स्वरूप दिया जाएगा.
कर्ज की लिमिट बढ़ाई जाएगी
वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीआई से जुड़े बैंकों और क्रेडिट कार्ड से लोन की सीमा बढ़ाकर 30,000 रुपये की जाएगी.आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने जून 2020 में प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना शुरू की थी.इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वालों को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के कार्यशील कर्ज देना था.
कोविड में शुरू की थी योजना
कोविड-19 महामारी के कारण रेहड़ी-पटरी वालों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ था. जिसके कारण सरकार ने ये योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत विक्रेताओं को बैंक द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये का कर्ज दिया गया था.यदि विक्रेता समय पर कर्ज चुकाता है, तो कर्ज की अवधि बढ़ा दी जाती है. विक्रेताओं को दिए जाने वाले 10,000 रुपये के कर्ज में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाती है.