
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी बुधवार को देहरादून के मसूरी में शादी थी. इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. शादी के बाद धोनी और उनकी पत्नी साक्षी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे अपने घर रांची के लिए रवाना होंगे.
देहरादून के मसूरी में हुई शादी
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी देहरादून के मसूरी में हुई. शादी समारोह में महेन्द्र सिंह धोनी, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम शामिल हुए थे.इस शादी में खिलाड़ियों ने जमकर डांस भी किया. यह भी पढ़े: Rishabh Pant’s Sister’s Wedding: ऋषभ पंत की बहन की शादी में फिर साथ नजर आए एमएस धोनी और गौतम गंभीर, देखें वायरल तस्वीरें
MS धोनी पत्नी के साथ घर के लिए रवाना
#WATCH | Uttarakhand | Former Indian skipper Mahendra Singh Dhoni arrives at Jolly Grant Airport in Dehradun
The former Indian captain was in Dehradun to attend Indian cricketer Rishabh Pant's sister's wedding. pic.twitter.com/CacYmrALZK
— ANI (@ANI) March 13, 2025
साक्षी पंत ने व्यवसायी अंकित चौधरी से की शादी
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने व्यवसायी अंकित चौधरी से शादी के बंधन में बुधवार को बंधी. दोनों ने लगभग नौ साल तक डेटिंग करने के बाद पिछले साल सगाई की थी। जनवरी 2024 में लंदन में आयोजित सगाई समारोह में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हुए थे. यूके में पढ़ाई करने वाली साक्षी पंत अपनी यात्रा की तस्वीरों और ट्रेंडी आउटफिट्स की बदौलत सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर बना चुकी हैं.