
Gujarat Giants Women's Cricket Team vs Mumbai Indians Women's Cricket Team Match Scorecard: गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम बनाम मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) 2025 का 5वां मुकाबला 18 फरवरी(मंगलवार) को वडोदरा(Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम(Kotambi Stadium) में खेला जा रहा हैं. मुंबई इंडियंस महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं, वही, गुजरात जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला हैं. गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, और चारों ही मैचों में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. गुजरात जायंट्स अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. MI-W का इस मुकाबले में मनोवैज्ञानिक दबदबा रहेगा, जबकि GG-W अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
मुंबई इंडियंस महिला टीम ने जीती टॉस
🚨 Toss 🚨@mipaltan win the toss and elect to field against @Giant_Cricket
Updates ▶️ https://t.co/aczhtPyWur#TATAWPL | #GGvMI pic.twitter.com/yY7AB6hOjP
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 18, 2025
यहां देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (डब्ल्यू), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (सी), हरलीन देओल, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा
मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), जी कमलिनी, अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, पारुनिका सिसौदिया
Aapli XI for Game 2 💙#AaliRe #MumbaiIndians #TATAWPL #GGvMI pic.twitter.com/W7wh8midmU
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 18, 2025
गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम बनाम मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम मैच लाइव स्कोरकार्ड