
Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 39वां मैच आज यानी 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. कोलकाता को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता ने अब तक 7 मैच खेले है. जिसमें 3 में जीत दर्ज की है और 4 में हार मिली है. ऐसे में अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में आज वे गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी, दूसरी ओर, गुजरात ने फिर एक बार अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. गुजरात ने इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर है. गुजरात टाइटंस ने 7 मैच खेले हैं. जिसमें 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के साथ 10 अंक है. शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में फिर एक बार गुजरात टाइटंस की टीम जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला आज यानी 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 39वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 के 39वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, मोइन अली, मनीष पांडे
गुजरात टाइटंस टीम: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड, जयंत यादव, दासुन शनाका, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी। मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु
नोट: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.