
Mohit Raina As Mahadev Again: ‘देवों के देव...महादेव’ फेम मोहित रैना एक बार फिर भगवान शिव के अवतार में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' में मोहित रैना को महादेव की भूमिका के लिए कास्ट किया गया है. इससे पहले वह टेलीविजन पर इस किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी सीता की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में यश रावण के रूप में एक दमदार विलेन का रोल निभा रहे हैं. अब जब मोहित रैना की एंट्री महादेव के रूप में होने की खबर आई है, तो फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
मोहित रैना ने ‘देवों के देव...महादेव’ में भगवान शिव के किरदार को जिस गंभीरता और गरिमा से निभाया था, उसे दर्शकों ने खूब सराहा. अब एक मेगा बजट फिल्म में उन्हें इस पौराणिक किरदार को निभाते देखना वाकई दर्शकों के लिए यादगार अनुभव बन सकता है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी. पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा. इस फिल्म का बजट करीब 835 करोड़ बताया जा रहा है, जिससे यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार हो सकती है.
फिलहाल मोहित रैना के इस रोल को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह 'रामायण' का हिस्सा बन चुके हैं. अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है.