Tej Pratap News: अनुष्का यादव प्रकरण के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित किए गए तेजप्रताप यादव को अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की याद आई है. रविवार, 1 जून 2025 को सुबह-सुबह उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपने माता-पिता के प्रति प्रेम व्यक्त किया.
तेजप्रताप यादव का माता-पिता को लेकर भावुक पोस्ट
तेजप्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरे प्यारे मम्मी-पापा... मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया हुआ कोई भी आदेश. आप हैं तो मेरे पास सब कुछ है. मुझे सिर्फ़ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, न कि कुछ और। पापा, आप न होते तो न यह पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा, आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें. यह भी पढ़े: Lalu Yadav Expels Son Tej Pratap From Party: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, कहा- परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी
तेजप्रताप यादव को आई लालू-राबड़ी की याद
मेरे प्यारे मम्मी पापा....
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025
तेजप्रताप 6 साल के लिए पार्टी से है निष्कासित
तेजप्रताप यादव ने 24 मई 2025 को अनुष्का यादव के साथ अपनी 12 साल पुरानी रिलेशनशिप का खुलासा किया था. इसके बाद आरजेडी प्रमुख और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. लालू ने इस फैसले की घोषणा स्वयं सोशल मीडिया पर की, जिसमें उन्होंने तेजप्रताप के व्यवहार को "गैर-जिम्मेदाराना" और पार्टी व परिवार के नैतिक मूल्यों के खिलाफ बताया.
जानें क्या है अनुष्का यादव मामला
24 मई 2025 को तेजप्रताप यादव ने अपने सत्यापित फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया. पोस्ट में लिखा था, "मैं तेजप्रताप यादव हूँ और मेरे साथ तस्वीर में दिख रही हैं अनुष्का यादव. हम पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं." यह पोस्ट वायरल होने के बाद विवाद का कारण बनी, क्योंकि तेजप्रताप का 2018 में ऐश्वर्या राय से विवाह हुआ था, जो अब तलाक के मुकदमे में है. हालांकि कुछ देर बाद तेजप्रताप ने पोस्ट हटा दी और दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था.
तेजप्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, "मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक किया गया और मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से संपादित किया गया।" हालांकि, पोस्ट के वायरल होने से आरजेडी और यादव परिवार में हलचल मच गई. लालू प्रसाद यादव ने 25 मई 2025 को एक्स पर एक बयान जारी कर तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की.













QuickLY