Viral Video: नेवले पर हावी होने की कोशिश कर रहा था सांप, शिकारी ने एक पल में निकाल दी सारी हेकड़ी
सांप और नेवले की लड़ाई (Photo Credits: X)

Snake Vs Mongoose Viral Video: सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की दुश्मनी काफी पुरानी है, इसलिए जब भी इनका आमना-सामना होता है तो ये एक-दूसरे पर बुरी तरह से टूट पड़ते हैं. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि सांप चाहे कितना ही जहरीला क्यों न हो, लेकिन नेवले के आगे उसे हार ही माननी पड़ती है. जब भी सांप और नेवले एक-दूसरे के सामने आते हैं तो उनके बीच खूनी जंग छिड़ जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सड़क पर एक खतरनाक सांप नेवले पर हावी होने की कोशिश करता है, लेकिन एक पल में ही शिकारी नेवला सांप की सारी हेकड़ी निकाल देता है.

इस वीडियो को एक्स पर @Arhantt_pvt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- यही कारण है कि सड़क पर इन दोनों की लड़ाई मैंने पहली बार देखी है और ये इतनी खतरनाक हो सकती है ये पहली बार पता चला है. वहीं दूसरे ने लिखा है- इस लड़ाई का अंजाम तो तय था बस सांप को वहां से निकल जाना चाहिए था. यह भी पढ़ें: खतरनाक किंग कोबरा के साथ मजे से खेलता दिखा छोटा बच्चा, Viral Video देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

बीच सड़क पर हुई सांप और नेवले की जबरदस्त लड़ाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप फन फैलाकर सड़क पर बैठा हुआ है और तभी उसकी नजर नेवले पर पड़ती है और वो नेवले पर हमला कर देता है. सांप के हमले से खुद को बचाने के लिए नेवला अटैकिंग मोड़ में आकर नागराज की गर्दन ही जकड़ लेता है. नेवले की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि सांप खुद को छुड़ाने के लिए छटपटाने लगता है. अंत में नेवला सांप को चित्त करते हुए उसकी सारी हेकड़ी निकाल देता है और इस लड़ाई में सांप की हार होती है.