
PSG Wins UEFA Champions League 2024-25: पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) ने UEFA चैंपियंस लीग 2024-25 फाइनल में इतिहास रच दिया. म्यूनिख के प्रतिष्ठित एलियांज एरेना में खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रेंच क्लब PSG ने तीन बार की चैंपियंस लीग विजेता इंटर मिलान को 5-0 से करारी शिकस्त देकर अपना पहला UEFA चैंपियंस लीग खिताब जीत लिया. यह मुकाबला एकतरफा साबित हुआ, जिसमें PSG ने हर विभाग में इंटर मिलान को पूरी तरह पछाड़ दिया. अचरफ हकीमी ने मुकाबले की शुरुआत में ही गोल कर PSG को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद डेज़ायर डूए (Desire Doue) ने कमाल की परफॉर्मेंस दिखाते हुए दो लगातार गोल दागे और टीम को 63वें मिनट तक 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी. कैरिम बेंज़ेमा के दोहरे धमाके से अल-इत्तिहाद ने जीता किंग कप, अल-कादिसियाह को 3-1 से हराया
डेज़ायर डूए के दो गोलों ने फाइनल को पूरी तरह PSG के पक्ष में मोड़ दिया और उन्होंने अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं ख्विचा क्वारात्स्खेलिया और युवा खिलाड़ी सेनी मायुलु ने भी शानदार गोल कर इस जीत को और खास बना दिया. इंटर मिलान की डिफेंसिव रणनीति पूरी तरह विफल साबित हुई. जहां PSG के खिलाड़ियों ने तेज़ आक्रमण और पासिंग के साथ दबदबा बनाए रखा, वहीं इंटर की टीम एक भी जवाबी हमला करने में असफल रही. उनके पास ना कोई स्पष्ट गोल का मौका बना और ना ही मिडफील्ड में कोई पकड़ नजर आई.
PSG का पहला चैंपियंस लीग खिताब
HISTORY MADE 📸 pic.twitter.com/tjHbezI2vP
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) May 31, 2025
इस ऐतिहासिक जीत के साथ PSG ने अपने क्लब इतिहास का पहला UEFA चैंपियंस लीग खिताब जीता. वर्षों से PSG इस ट्रॉफी के पीछे भाग रहा था और अब आख़िरकार 2024-25 सीज़न में टीम ने वह मुकाम हासिल कर लिया, जिसका इंतज़ार उसके समर्थक सालों से कर रहे थे. डेज़ायर डूए इस फाइनल के नायक साबित हुए. उन्होंने बेहतरीन मूवमेंट और मौके पर सटीक फिनिशिंग के ज़रिए दो गोल किए और विपक्षी डिफेंस को पूरी तरह तोड़ दिया. उनके प्रदर्शन ने उन्हें फाइनल का स्टार बना दिया और संभवतः उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी घोषित किया जाएगा.