
नई दिल्ली: न्यूज़ चैनलों पर होने वाली बहसें अब सिर्फ़ वाद-विवाद तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि कई बार ये मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच जाती हैं. हाल ही में टाइम्स नाउ नवभारत के एक लाइव डिबेट शो के दौरान पैनलिस्टों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
क्या हुआ लाइव डिबेट में?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना एक मुद्दे पर हो रही चर्चा के दौरान हुई. बहस के दौरान पैनलिस्टों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और फिर हाथापाई में बदल गई. शो के होस्ट और अन्य लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई.
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर गुस्सा
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैनलिस्टों को एक-दूसरे को धक्का देते और मारपीट करते देखा जा सकता है. इस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Times has hit a new low for TRP—zero ethics, zero dignity.
Their panelists are literally beating and abusing each other on live TV. And these are the same people who lecture the opposition!
Shameless. Watch & share!#Oscars pic.twitter.com/n5m43vMmkj
— Chikku (@imChikku_) March 3, 2025
एक यूज़र ने लिखा, "टीआरपी के लिए न्यूज़ चैनल किस हद तक गिर सकते हैं, यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है." वहीं, एक अन्य यूज़र ने कहा, "जो लोग टीवी पर नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं, वे खुद इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. शर्मनाक!"
न्यूज़ चैनलों की गिरती साख
यह पहली बार नहीं है जब किसी टीवी डिबेट में ऐसी घटना हुई हो. इससे पहले भी कई न्यूज़ चैनलों पर लाइव बहस के दौरान हाथापाई और अभद्र भाषा का इस्तेमाल देखा जा चुका है. पत्रकारिता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, और टीआरपी की होड़ में चैनल किसी भी हद तक जाने को तैयार दिख रहे हैं.
क्या न्यूज़ चैनलों को आत्ममंथन की ज़रूरत?
न्यूज़ डिबेट का उद्देश्य सही तथ्यों के साथ एक स्वस्थ बहस कराना होता है, लेकिन अब ये बहसें सिर्फ़ शोर-शराबा और विवाद पैदा करने का ज़रिया बन चुकी हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या न्यूज़ चैनलों को अपनी नीतियों पर दोबारा विचार करने की ज़रूरत है?