
Melanistic Black Deer Viral Video: प्रकृति में हमें कई अद्भुत चीजें देखने को मिलती रहती हैं, जिन्हें देखकर हम आश्चर्यचकित हो जाते हैं. कई बार हमारी नजर ऐसे जानवरों पर पड़ जाती है, जो काफी दुर्लभ हैं और उनकी प्रजाति लुप्त होने की कगार पर जा पहुंची है. हिरणों से जुड़े वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार देखे होंगे, लेकिन इन दिनों दुर्लभ काले हिरण (Black Deer) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो जंगल में भोजन करता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि दुर्लभ काला हिरण, भारत, नेपाल, और पाकिस्तान में पाया जाने वाला एक मृग है. इसे भारतीय मृग भी कहा जाता है. काला हिरण एंटीलोप वंश का एकमात्र जीवित सदस्य है. इस दुर्लभ काले हिरण ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अत्यंत दुर्लभ मेलानिस्टिक काला हिरण. 1% से भी कम या 800,000 हिरणों में से 1 में यह स्थिति होती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल में बह रही नहर में तैरता दिखा हिरण, आसपास की हरियाली और खूबसूरत नजारा देख दंग रह जाएंगे आप
भोजन करता दिखा मेलानिस्टिक काला हिरण
Ultra rare melanistic black deer. Less than 1% or 1 in 800,000 deer have this condition. pic.twitter.com/oKLY802iNy
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 31, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुर्लभ मेलानिस्टिक काला हिरण पेड़ से पत्तियों को तोड़कर खाता हुआ नजर आ रहा है. बताया जाता है कि काला हिरण t Photos">Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos