
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक छह साल के मासूम बच्चे की स्कूल के टॉयलेट में अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है. स्कूल स्टाफ ने जब बच्चे को टॉयलेट में अचेत अवस्था में पड़ा देखा, तो उन्होंने पहले उसके हाथ-पैर सहलाकर होश में लाने की कोशिश की. इसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की सांसें थम चुकी थीं.
चौंकाने वाली बात यह रही कि स्कूल स्टाफ बच्चे का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे अब स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
परिवार ने स्कूल प्रशासन पर उठाए सवाल
मृतक बच्चे के पिता मनोज ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ था और बिना किसी परेशानी के स्कूल गया था. ऐसे में अचानक उसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने सही समय पर बच्चे को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं दी, जिससे उसकी जान चली गई. परिवार ने मामले की गंभीर जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाली दक्षिण थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.