Pennsylvania Plane Crash Video: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक छोटा निजी विमान रविवार दोपहर एक रिटायरमेंट होम के पार्किंग में क्रैश हो गया. इस हादसे में कम से कम पांच लोग घायल हो गए, जबकि कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. हादसा लैंकेस्टर काउंटी के मैनहाइम टाउनशिप में ब्रेथ्रेन विलेज के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, यह विमान बीचक्राफ्ट बोनांजा (Beechcraft Bonanza) था, जिसने दोपहर करीब 3:15 बजे लैंकेस्टर एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था. लेकिन टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही यह अनियंत्रित होकर जमीन पर आ गिरा. विमान का गंतव्य स्प्रिंगफील्ड, ओहियो था.
इस हादसे का भयावह वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पार्किंग में भीषण आग और गाड़ियों में जलते हुए देखा जा सकता है. मौके पर मौजूद दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढें: VIDEO: वाशिंगटन में बड़ा विमान हादसा! प्लेन और हेलीकॉप्टर की टक्कर में 60 लोगों की मौत की आशंका
अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में क्रैश हुआ प्राइवेट प्लेन
Small plane CRASHES in Manheim Township, Pennsylvania!
Emergency services are on the scene.
Stay tuned for updates! #PlaneCrash #Pennsylvania pic.twitter.com/Y389Oswlpa
— factsprime india (@factsprimeindia) March 10, 2025
हादसे में 5 लोग घायल
Flight with 5 people onboard plunges into the parking lot of a retirement village in Pennsylvania injuring multiple people and setting cars ablaze. @IkeEjiochi has details. https://t.co/klIsgjrnRF pic.twitter.com/XPYnnctc1n
— World News Tonight (@ABCWorldNews) March 10, 2025
टेकऑफ के 30 सेकंड में ही गिरा विमान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान ने उड़ान भरते ही संतुलन खो दिया और महज 30 सेकंड के अंदर क्रैश हो गया. इसके बाद कुछ ही पलों में वहां से गहरा काला धुआं उठने लगा और ईंधन की तेज गंध फैल गई. हादसे के तुरंत बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां और आपातकालीन सेवाएं पहुंचीं.
मैनहाइम टाउनशिप के फायर चीफ स्कॉट लिटिल ने बताया कि विमान के गिरने से करीब 12 गाड़ियां प्रभावित हुईं, जिनमें 5 पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि विमान रिटायरमेंट होम की किसी भी इमारत से नहीं टकराया.
गवर्नर ने दी जानकारी, जांच शुरू
पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने इस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य पुलिस और स्थानीय आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य में जुटी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "हमारी टीम मौके पर है और सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं."
अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. जांच के तहत विमान का फ्लाइट रिकॉर्ड, मेंटेनेंस हिस्ट्री और चश्मदीदों के बयान लिए जाएंगे ताकि हादसे की असली वजह सामने आ सके.













QuickLY