VIDEO: वाशिंगटन में बड़ा विमान हादसा! प्लेन और हेलीकॉप्टर की टक्कर में 60 लोगों की मौत की आशंका

Washington DC Plane Crash: वाशिंगटन डीसी के पास पोटोमैक नदी में एक अमेरिकन एयरलाइंस के विमान और एक सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच हुए भीषण हवाई हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नदी से अब तक 19 शव बरामद किए गए हैं, लेकिन बचे हुए यात्रियों का कोई संकेत नहीं मिला है. यह हादसा व्हाइट हाउस से महज पांच किलोमीटर दूर हुआ है.

अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342, जो कैनसस से वाशिंगटन डीसी जा रहा था, में 60 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. वहीं, ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर में तीन सैन्यकर्मी मौजूद थे. स्थानीय समयानुसार रात करीब 9 बजे (जीएमटी 0200), विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई और दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए. टक्कर के बाद आसमान में आग के गोले दिखाई दिए, जो एक बड़े आतिशबाजी जैसे लग रहे थे.

आपातकालीन सेवाओं की त्वरित कार्रवाई

हादसे के बाद आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं. अंधेरे और ठंड के कारण बचाव कार्य में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. दर्जनों फायर ट्रक और फायरबोट्स ने बचाव अभियान में हिस्सा लिया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोटोमैक नदी से शव बरामद किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक हताहत संख्या जारी नहीं की गई है.

एयरलाइन और सरकार की प्रतिक्रिया 

अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा, "हमारी पूरी चिंता विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा है. हम अधिकारियों के संपर्क में हैं और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों में सहायता कर रहे हैं." एयरलाइन ने एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (800-679-8215) भी जारी किया है, जहां यात्रियों के परिजन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस "भयानक हादसे" पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. हमारे आपातकालीन कर्मियों द्वारा किए जा रहे अद्भुत काम के लिए धन्यवाद. मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, उसे साझा करूंगा."

हादसे के बाद एयरपोर्ट पर उड़ान बैन

हादसे के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया है. विमान और हेलीकॉप्टर के मलबे को हटाने और जांच के लिए काम चल रहा है.

क्या है हादसे की वजह? 

अभी तक हादसे का सटीक कारण सामने नहीं आया है. FAA और अन्य एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं.