Maharashtra Electricity Rates: राज्य में ग्राहकों को बड़ा दिलासा!1 अप्रैल से बिजली बिल में 10 प्रतिशत की कटौती
Credit-(Pixabay)

Maharashtra Electricity Rates: महाराष्ट्र के नागरिकों के लिए एक दिलासा देनेवाली बड़ी खबर है. 1 अप्रैल से बिजली सस्ती हो जाएगी. बिजली दरें करीब 10 फीसदी कम हो जाएंगी. ऐसे में यह नागरिकों के लिए बड़ी राहत है.बिजली की बढ़ती दरों से परेशान नागरिकों को अब बड़ी राहत मिलेगी. साम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ 1 अप्रैल से सस्ती होगी बिजली.

महावितरण कंपनी ने बिजली टैरिफ कम करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा था.इस प्रस्ताव पर सुनवाई के बाद अब महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली टैरिफ तय करने का आदेश जारी कर दिया है.इस आदेश के मुताबिक महावितरण कंपनी के बिजली टैरिफ को कम करने का फैसला किया गया है. तो अब बिजली दरें 10 फीसदी तक सस्ती हो जाएंगी.खास बात यह है कि राज्य में अगले 5 साल तक बिजली सस्ती होने जा रही है. इस फैसले से महाराष्ट्र के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी.ये भी पढ़े:Electricity Price Hike in Mumbai: मुंबईकरों को महंगाई का झटका, बिजली की दरें 5-10% तक बढ़ी, जानें नया टैरिफ रेट

महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जारी किया आदेश

महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से देर रात जारी आदेश के मुताबिक, साल 2025-26 के लिए बिजली दरों में करीब 10 फीसदी की कटौती की जाएगी. नई बिजली दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.महत्वपूर्ण बात यह है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महायुती सरकार ने बिजली दर में कटौती की घोषणा की थी.इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नई सरकार का पहला बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि अगले 5 साल में महाराष्ट्र में बिजली की दरें कम की जाएंगी.

सस्ती बिजली के लिए बाहर से लाने होगी बिजली

मुंबई में BEST और Tata जैसी कंपनियों को चेंबूर पावर स्टेशन से बिजली मिलती है.यहां से ली गई बिजली महंगी है. अगर उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली लेनी है तो उन्हें मुंबई के बाहर से सस्ती बिजली लानी होगी.अब मुंबई में बिजली ले जाने वाले चैनलों की क्षमता खत्म हो गई है और क्षमता बढ़ाए बिना बाहर से मुंबई में बिजली नहीं लाई जा सकेगी. बिजली विशेषज्ञ अशोक पेंडसे ने राय जताई है कि इससे बिजली दरें कम नहीं होंगी.