Bhojpuri Song Tumhe Chahte Hain: दीपक दिलदार और शिल्पी राज का नया भोजपुरी रोमांटिक गाना 'तुम्हें चाहते हैं' हुआ वायरल, व्यूज की भरमार (Watch Video)
Bhojpuri Song, Saregama Hum Bhojpuri (Photo Credits: Instagram)

Bhojpuri Song Tumhe Chahte Hain: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट गाने आ रहे हैं और इसी कड़ी में अब नया रोमांटिक गाना 'तुम्हें चाहते हैं' रिलीज होते ही छा गया है. इस गाने को मशहूर भोजपुरी सिंगर दीपक दिलदार और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. गाने को Saregama Hum Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. गाने का वीडियो भी काफी रोमांटिक और आकर्षक है, जिसमें लीड जोड़ी के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि गाना तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी गाना 'दिल नवगो देले बानी' में चंदन चंचल और श्रष्टि भारती ने उड़ाया गर्दा, दर्शकों का धक-धक हुआ दिल (Watch Video)

फैंस ने लुटाया प्यार, बढ़ रही है पॉपुलैरिटी

गाने पर लगातार व्यूज और लाइक्स की संख्या बढ़ रही है. दर्शक दीपक दिलदार और शिल्पी राज की इस रोमांटिक जुगलबंदी को खूब सराह रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस ने उनकी गायकी और गाने की मेलोडी की जमकर तारीफ की है.

देखें भोजपुरी गाना'तुम्हें चाहते हैं':

भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए यह गाना एक शानदार तोहफा साबित हो रहा है. अगर आपने अभी तक 'तुम्हें चाहते हैं' नहीं सुना, तो इसे मिस मत कीजिए.