हापुड़, उत्तर प्रदेश: हापुड़ में एक हादसा सामने आया है. जिसमें बीच सड़क पर आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी हो गई. जिसके कारण आलू की बोरियां सड़क पर बिखर गई. इस दौरान इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आलू की बोरियों को उठाने के लिए लोगों की मदद से किसान की मदद की.
जानकारी के मुताबिक़ हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के पुराने हाईवे पर स्थित उपेडा पुल पर आलू से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आलू की बोरियो को सड़क से उठाकर किनारे किया और यातायात सुचारू किया. इसका वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Hapur Accident: कांवड़ियों को लेजा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो कांवड़ियों की मौत,10 घायल
सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
हापुड़ पुलिस बनी किसान की मसीहा! 👮♂️
हाईवे पर आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी। पुलिस ने कड़ी मेहनत कर आलू इकट्ठा किया। किसान की मेहनत बचाने में जुटी पुलिस टीम। हाईवे पर दो अलग-अलग स्थानों पर पलटा वाहन।
📍 स्थान: थाना बाबूगढ़ क्षेत्र, हापुड़#Hapur #UttarPradesh #FarmersFirst… pic.twitter.com/Y12ZOgjA5a
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 10, 2025
सड़क पर बिखर गई आलू की बोरियां
बताया जा रहा है की आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली उपेडा पुल पर पहुंची तो चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर से छुट गया और ट्रैक्टर पलटी हो गया और ट्रॉली में रखी सभी आलू की बोरियां सड़क पर बिखर गई.
पुलिस ने की किसान की मदद
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बाबूगढ़ पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आलू की बोरियां सड़क के किनारे की और यातायात तो सुचारू किया ही और पुलिस के होने से ये आलू की बोरियां भी लुट से बच गई.













QuickLY