Fact Check: क्या वुहान की प्रयोगशाला से भाग निकले वियाग्रा वाली वैक्सीन लगे हजारों मच्छर? जानें वायरल खबर की सच्चाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Fact Check: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर के बीच लगातार सोशल मीडिया पर फेक खबरें (Fake News) वायरल हो रही हैं, जिससे लोगों में भ्रम और दहशत का माहौल है. इसी कड़ी में एक फेक खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि वियाग्रा वाली वैक्सीन लगे आनुवांशिक रूप से संशोधित हजारों मच्छर (Mosquitoes Inoculated With Viagra) चीन (China) के वुहान (Wuhan) में एक उच्च सुरक्षा प्रणाली वाली प्रयोगशाला से भाग गए हैं. व्यंग्य वेबसाइट 'वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट' द्वारा प्रकाशित एक लेख को लोग शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स आर्टिकल के अंत में दिए गए डिस्क्लेमर को पढ़े बिना ही आर्टिकल को सच मान रहे हैं.

लेख का शीर्षक था- 'वुहान: उच्च सुरक्षा प्रयोगशाला से वियाग्रा वाली वैक्सीन लगे हजारों मच्छर भाग निकले' 2 जून को इस लेख को प्रकाशित किया गया था. इसके साथ ही मीडिया हाउस ने अपने व्यंग्य लेख में लिखा है- वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कल सुरक्षा उल्लंघन की घोषणा करते हुए दावा किया कि आनुवांशिक रूप से संशोधित मच्छर आबादी के लिए हानिरहित थे.

देखें ट्वीट-

देखें ट्वीट-

लेख के अंत में मीडिया हाउस ने उल्लेख किया- वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट अपने लेखों की व्यंग्यात्मक प्रकृति और उनकी सामग्री की काल्पनिक प्रकृति के लिए सभी जिम्मेदारी मानती है. इस वेबसाइट के लेखों में दिखाई देने वाले सभी पात्र यहां तक कि वास्तविक लोगों पर आधारित लेख पूरी तरह से काल्पनिक हैं और किसी भी व्यक्ति, जीवित या मृत के बीच कोई समानता नजर आती है तो यह महज एक इत्तेफाक है. यह भी पढ़ें: Fact Check: उत्तर प्रदेश को 2-3 हिस्सों में विभाजित करने और पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने पर विचार कर रही है केंद्र सरकार? जानें वायरल खबर की सच्चाई

गौरतलब है कि लोग ऐसे समय में फेक न्यूज शेयर कर रहे हैं, जब दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. कई देश चीन को कोरोना वायरस के प्रकोप के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, क्योंकि उनका मानना था कि वायरस वुहान की प्रयोगशाला से लीक हुआ था. वर्ल्ड डेली न्यूज रिपोर्ट एक व्यंग्यपूर्ण फेक न्यूज वेबसाइट है. इसका संचालन कनाडाई जनिक मुरे-हॉल और ओलिवियर लेगौल्ट (Canadians Janick Murray-Hall and Olivier Legault) द्वारा किया जाता है. इसे नवंबर 2013 में लॉन्च किया गया था.

Fact check

Fact Check: क्या वुहान की प्रयोगशाला से भाग निकले वियाग्रा वाली वैक्सीन लगे हजारों मच्छर? जानें वायरल खबर की सच्चाई
Claim :

वियाग्रा वाली वैक्सीन लगे हजारों मच्छर वुहान की प्रयोगशाला से भाग गए?

Conclusion :

दावा फेक है, क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्स व्यंग्यपूर्ण 'फेक न्यूज' वेबसाइट 'वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट' के लेख पर विश्वास कर रहे हैं.

Full of Trash
Clean