नई दिल्ली. नागरिकता बिल (Citizenship Amendment Act) के पास होने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर हमला बोला था. साथ ही भारत सरकार के इस फैसले का विरोध किया था. सीएए के बाद इमरान खान ने अब एक और कदम बढ़ाया है. इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) पर नरसंहार का आरोप लगाया है. हालांकि जांच में उनके दावों की पोल खुल गयी है.
बताना चाहते है कि जांच में यह वीडियो फर्जी पाया गया है. इसके साथ ही यह भड़काऊ क्लिप बांग्लादेश की है. सीएए को लेकर भारत के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन की खबर सामने आयी थी. इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प भी हुई थी. जिसके कई वीडियो भी सामने आए थे. ऐसे में पाक पीएम ने सोचा होगा कि भारत को बदनाम करने का यह सही मौका है. लेकिन उनका झूठ ट्वीट के तुरंत बाद बेनकाब हो गया है. यह भी पढ़े-भारत ने की पाकिस्तान के PM इमरान खान द्वारा जेनेवा दिए गए बयान की निंदा की, कहा- बहुपक्षीय मंच पर लिया झूठ का सहारा
इमरान खान ने शेयर किया ये वीडियो-
Indian police's pogrom against Muslims in UP. pic.twitter.com/BOYKFVKJzB
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 3, 2020
ये रहा असल वीडियो-
ANI का ट्वीट-
Prime Minister of Pakistan Imran Khan tweets an old video of violence from Bangladesh and says, 'Indian police's pogrom against Muslims in UP.' pic.twitter.com/6SrRQvm0H9
— ANI (@ANI) January 3, 2020
इमरान खान ने एक ट्वीट उर्दू में किया और मोदी सरकार के खिलाफ राज्य आतंकवाद का आरोप लगाया. इसके साथ ही अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया. नागरिकता बिल पास होने के बाद इमरान खान ने आरोप लगाया था कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है.