समाज में बहुत सारी जानलेवा बीमारियां फैलने लगी है. आये दिन हम नए- नए वायरस का नाम सुनते रहते हैं. आजकल रूबेला वायरस का दहशत बहुत फैला हुआ है. खबर है की देश भर के कई राज्यों के स्कूली बच्चे इस वायरस का शिकार हुए जिसकी वजह से उनकी जान चली गई.
इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए कई राज्यों में टीके लगवाए जा रहे हैं. स्कूलों में भी बच्चों को मुफ़्त में टीके लगाए जा रहे हैं. इससे बचने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है.
कैसे फैलता है रूबेला वायरस?
ये एक संक्रामक रोग है, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और छींकने से ये रोग फैलता है. यही कारण है की ये रोग तेजी से फैलता जा रहा है.
रूबेला वायरस के लक्षण लंबे समय से बुखार होना, या सौ डिग्री से ज्यादा बुखार होना.
ग्रंथियों में सूजन या दर्द होना, शरीर में बहुत दर्द रहना, हमेशा सर दर्द रहना. आंखों में सूजन होना, भूख न लगना, थकान और चक्कर आना आदि रूबेला वायरस के लक्षण हैं.
अब तक रूबेला के जितने भी मामले सामने आये हैं, उनमें सबसे ज्यादा प्रभावित गर्भवती महिलाएं और उनके पेट में पलने वाले बच्चे हैं. अगर ये बिमारी मां को होती है तो बच्चे को भी हो जाती है.
इसलिए देश भर में सभी गर्भवती महिलाओं को रूबेला वायरस के टीके लगाए जा रहे हैं. मां के पेट में रूबेला वायरस से संक्रमित बच्चा दिव्यांग हो सकता है, या सही से देख और सुन पाने में असक्षम हो सकता है.
कैसे बचें?
इससे बचने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर जाकर टीका लगवाएं. रूबेला वायरस का टीका सरकार मुफ्त में भी मुहैया करवा रही है.
अपने खान-पान में नियंत्रण रखें, वही चीजे खाएं जिससे रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ती है. बाहरी और खुले खाद्य पदार्थों से परहेज करें. संक्रमित व्यक्ति के पास मास्क पहनकर जाएं.