⚡मदुरै में ऐतिहासिक गेट गिरने से JCB चालक की मौत, ठेकेदार घायल
By Vandana Semwal
बुधवार रात तमिलनाडु के मदुरै स्थित प्रसिद्ध मट्टुथवानी बस स्टैंड के ऐतिहासिक आर्च (गेट) को गिराने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में एक जेसीबी चालक की मौत हो गई, जबकि ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया.